UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 March 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 09 March 2018

Q.1 नाटो (NATO) के बारे में निम्नलिखित कथनों पर विचार करे एवं सही उत्तर का चुनाव करें :

i) यह 4 अप्रैल 1949 को हस्ताक्षरित उत्तरी अटलांटिक संधि पर आधारित कई उत्तर अमेरिकी और यूरोपीय देशों के बीच एक अंतरसरकारी सैन्य गठबंधन है।
ii) नाटो (NATO) ने सामूहिक बचाव की एक प्रणाली का गठन किया है जिसके तहत इसके सदस्य राज्य के किसी भी बाहरी पार्टी के हमले के जवाब में आपसी बचाव के लिए सहमत हैं।
iii) नाटो (NATO) मुख्यालय हरेन, ब्रुसेल्स, बेल्जियम में स्थित हैं।

A) केवल i
B) केवल i, ii
C) केवल iii
D) उपरोक्त सभी

Q.2 निम्नलिखित टीकों में से कौन सा यूनिवर्सल इम्यूनिस्टियन प्रोग्राम (Universal Immunistaion Programme) में शामिल नहीं है?

A) डेंगू (Dengue)
B) डिप्थीरिया (Diptheria)
C) टेटनस (Tetanus)
D) मिसाल (Measles)

Q.3 टीबी (T.B.) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही हैं?

i) बैक्टीरिया-बैक्टीरियम ट्यूबरकुलोसिस (Bacteria- Bacterium Tuberculosis) द्वारा  होता है
ii) यह फेफड़ों को सबसे अधिक प्रभावित करता है
iii) यह इलाज और रोकथाम योग्य है
iv) यह हवा के माध्यम से फैलता है

A) केवल i
B) केवल iii
C) केवल i, ii, iii
D) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (d), 2 (a), 3 (d)