UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 10 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 10 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)सुप्रीम कोर्ट ने सरकारी निकायों द्वारा ली जाने वाली प्रतियोगी परीक्षाओ में सुधार का सुझाव देने के लिए तीन सदस्यीय उच्चाधिकार समिति गठित करने का पक्ष लिया है
(b)इस समिति में नंदन नीलेकणि और मशहूर कंप्यूटर वैज्ञानिक विजय पी भटकर शामिल होंगे
(c) नंदन नीलेकणि इनफ़ोसिस के सहसंस्थापक है

(a) 1एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)१४ वी और १५ वी लोकसभा की तुलना में १६ में विधायी कामकाज में ज्यादा समय लगा
(b) इस सत्र में लोकसभा ने अपने कुल कामकाज का ५२ % , राजयसभा ने ४४ % समय विधि कार्यो में लगाया
(c) लोकसभा में ३० सवालों के मौखिक जवाब दिए गए जबकि ४०० सवाल सूचीबद्ध थे

(a) 1एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a)आई टी सेक्टर की सबसे बड़ी घरेलू कम्पनी टी सी एस को चालु वित् वर्ष की तीसरी तिमाही में रिकॉर्ड ८१०५ करोड़ रूपये का मुनाफा हुआ
(b) इस दौरान कम्पनी के मुनाफे में २४.१ % का बड़ा उछाल दर्ज किया गया
(c) शेयरधारकों के लिए ४ रु प्रति शेयर अंतरिम लाभांश की घोषणा की गयी

(a) 1एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (c), 2 (c), 3 (c)