UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 10 July 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 10 July 2019
1. कश्मीर मुदे पर UNCHR की रिपोर्ट के बारे में निम्नलिखित कथनो में से कौन सा कथन सत्य है ?
1. इस रिपोर्ट के अनुसार भारत और पाकिस्तान दोनों ही कश्मीर संबंधी मुदे का
समाधान करने में विफल रहे है
2. कश्मीर में भारतीय सुरक्षा बलो के सदस्यों द्वारा मानवाधिकारों का उल्लंघन किया
जाता है जिसकी कोई भी जबाबदेही नहीं होती है
3. भारत और पाकिस्तान की सरकारों को सलाह दी गई है कि मानवाधिकार परिषद से कश्मीर
में मानवाधिकारों के उल्लंघन के आरोपों की जांच के लिए एक अंतराष्ट्रीय आयोग गठित
करने का आग्रह किया गया है
a. केवल 1
b. केवल 2
c. केवल 3
d. उपरोक्त सभी
2. वित्त विधेयक के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
a. वे सभी विधयक जो वित्तीय मामलो से जुड़े होते है विन्त विधेयक कहलाता है।
b. यह विधेयक सिर्फ केंद्र शासित प्रदेशो पर लागू होता है।
c. वित्त विधेयक को केंद्रीय बजट पेश करने के तुरंत बाद लोक सभा में पेश किया जाता
है
d. इस विधेयक के दो भाग होते है
3. फीफा महिला विश्व कप के बारे में निम्नलिखित कथनो में से कौनसा कथन सही है ?
1. 5 -0 से हराकर यह ख़िताब अमेरिकी महिला टीम ने चौथी बार जीता है
2. अमेरिकी महिला टीम ने यह खिताब चौथी बार जीता है
3. फीफा महिला विश्व कप की शुरुआत 1991 में हुई थी
a. 1 एवं 2
b. 2 एवं 3
c. 1 एवं 3
d. उपरोक्त सभी