समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (10 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (10 मार्च 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. भारतीय लेखक पंकज मिश्रा को पेल यूनिवर्सिटी ने पेस साहित्य पुरस्कार के लिए चुना है । पंकज मिश्रा विश्वविद्यालय द्वारा सात देशों से चुने गए आठ हस्तियों में से एक हैं, जिन्हें उनके काम और योगदान के लिए 1,15,000 डालर की राशि दी जा रही है ।
2. यात्रावृतांत और उपन्यास जैसी साहित्यिक विद्याओं में अपनी योगदान देने वाले पंकज मिश्रा ने अकल्पिविक लेखन श्रेणी में विंघम कैपवेल साहित्य पुरस्कार जीता है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

अंतराष्ट्रीय

2. बेर अली तट किस देश में स्थित है जहाँ पिछले दिनों 42 अवैध अफ्रीकी नौका पलटने से डुब गए -

क. यमन
ख. मिस्र
ग. लीबिया
घ. यू. ए. ई.

आर्थिक

3.

1. काॅम्पीटीशन कमीशन आॅफ इंडिया (सी सी आई) सोसल साइट फेसबुक द्वारा व्हृाट्सएप का अधिग्रहण करने के सौदे की जाॅच कर सकता है ।
2. भारत में मौजूदगी वाली सभी कंपनियों को विलय एवं अधिग्रहण सौदे के लिए सी सी आई की मंजूरी लेना जरूरी होता है ।

उपरोक्त में से कौन सा/से असत्य है ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

विविध

4. अंतराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर राष्ट्रपति श्री प्रणब मुखर्जी ने विशिष्ट उपलब्धि के लिए रानी गायलिडन्ल्यू जेलियांग पुरस्कार 2013 किसे प्रदान कियें ?

क. डा. सीमा सखारे
ख. डा. वर्तिका नंदा
ग. श्रीमति मानसी प्रधान
घ. श्रीमति बीना सेठ

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें