आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 11 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 11 February 2017


1. मजदूरी संदाय (संशोधन ) विधेयक 2017 के बारें में इनमें से कौन सा /से कथन सत्य हैं ?

(i). यह विधेयक 5 फरवरी 2017 को राज्यसभा में एवं 6 फरवरी 2017 को लोकसभा में पारित हुआ।
(ii). इसका उद्देश्य मजदूरी संदाय अधिनियम,1936 में संशोधन करना है ।
(iii). 1936 को अधिनियम के तहत सभी प्रकार की मजदूरी को या तो करेंसी नोट या सिक्कों या दोनों में भुगतान किया जाना चाहिए।

a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी

2. भारत और ऑस्ट्रिया के बीच द्विपक्षीय कराधान संधि में संशोधन के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

(i). दोहरे कराधान से बचने और राजकोषीय अपवंचन की रोकथाम के लिए भारत और ऑस्ट्रिया के बीच द्विपक्षीय संधि हुई है ।
(ii). इस प्रोटोकॉल पर भारत की ओर से केंद्रीय प्रत्यक्ष कर बोर्ड (CBDT) के चैयरमेन सुशील चंद्रा और ऑस्ट्रिया की ओर से जॉर्ज जेहेत्नेर के बीच हस्ताक्षर हुए ।
(iii). प्रोटोकॉल के अनुसार दोनों देश कर (TAX) से संबंधित सूचना का आदान- प्रदान करेगें ।

इनमे से कौन सा/ से कथन सत्य है।

a. i
b. i एवं ii
c. i , ii एवं iii
d. इनमे से कोई नही

3. निम्न में से कौन सा भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के केंद्रीय बोर्ड में गैर-सरकारी निदेशक के रूप में नियुक्त किया गया है ?

(i) राजीव कुमार
(ii). अशोक गुलाटी
(iii). मनीष सबरबाल

a. केवल i
b.केवल ii
c. केवल iii
d. उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें