UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 11 January 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 11 January 2018
Q.1) - भारत में खुदरा क्षेत्र के बारे में निम्न में से कौन सा सही है?
(A) भारत में संगठित खुदरा व्यापार कुल बाजार का लगभग एक-तिहाई है।
(B) भारत (Cash-and-Carry) या थोक, उद्यमों में 100% एफडीआई (FDI) को भी अनुमति देता
है।
1. केवल A
2. केवल B
3. A और B दोनों
4. उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.2) - निम्नलिखित में से कौन सा भारत का राष्ट्रीय जलीय जानवर है?
(a) खारे पानी के मगरमच्छ
(b) ऑलिव रिडले कछुए
(c) गंगा के डॉल्फिन
(d) घड़ियाला
Q.3) - इनमें से कौन सा विश्व बैंक का हिस्सा नहीं है?
(a) अंतर्राष्ट्रीय बैंक पुनर्निर्माण और विकास (IBRD),
(b) अंतर्राष्ट्रीय विकास संघ (IDA)
(c) अंतर्राष्ट्रीय वित्त निगम (IFC)
(d) उपरोक्त सभी