UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 11 July 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 11 July 2019
1. भारत आसियान व्यापार मंत्रियों की बैठक 2019 के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सही है ?
1. इस बैठक का आयोजन नई दिल्ली में किया गया
2. इस बैठक का उद्देश्य क्षेत्रीय व्यापक आर्थिक साझेदारी पर अनौपचारिक विचार
विमर्श करना था
3. भारत ने वस्तुओ के मामले में जितनी रियायते दी है, उनके मुकाबले उसे अपेक्षाकृत
कम छूट प्राप्त हुई है
a. केवल 1
b. केवल 2
c. केवल 3
d. उपरोक्त सभी
2. सौभाग्य योजना के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है ?
a. इस योजना को अक्टूबर 2017 में शुरू किया गया था
b. इस योजना का उद्देश्य एक निश्चित समयावधि में देश के सभी घरो तक बिजली पहुँचाना
था
c. इस योजना के तहत केंद्र सरकार से 60% अनुदान राज्यो को दिया गया
d. छत्तीसगढ़ में लगाया 24000 घरों को बिजली का कनेक्शन दिया गया है
3. कृषि के क्षेत्र में महिलाओं की भागीदारी के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें
1. 2015-16 में 2010-11 के अपेक्षा 1% कि वृद्धि हुई है
2. NSSO की रिपोर्ट के अनुसार भारत में 20% किसान परिवारों का नेतृत्व महिलाएँ ही
करती है
3. पहली बार कृषि जनगणना 1970-71 में की गई थी
इन कथनो ने कौनसा से कथन सत्य नहीं है
a. केवल 1
b. केवल 2
c. केवल 3
d. उपरोक्त सभी