UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 12 January 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 12 January 2018
Q.1) - दो महत्वपूर्ण नदियां - एक झारखंड से तथा दूसरी ओडिशा से निकलती है तथा बंगाल की खड़ी में गिरने से पहले दोनों का एक-दूसरे में विलय हो जाता है। निम्न्लिखित में से कौन सा सही स्थल है।
(a) भितरकनिका
(b) चाँदीपुर-ऑन-सागर
(c) गोपालपुर-ऑन-सागर
(d) सिमलीपाल
Q.2) - इनमें से कौन सा भारतीय इंटरनेट उपयोगकर्ताओं के बारे में सही है।
1. भारत में लगभग 35 करोड़ इंटरनेट उपयोगकर्ता हैं।
2. कुल इंटरनेट उपयोग करने वालो में 50 % मोबाइल के माध्यम से इंटरनेट उपयोग करते
हैं।
(a) 1 केवल
(b) 2 केवल
(c) दोनों
(d) इनमे से कोई नहीं
Q.3) - निम्नलिखित में से किसके साथ भारत ने व्यापक-आधारित व्यापार एवं निवेश समझौता (BTIA) किया है।
(a) यूरोपीय संघ
(b) खाड़ी सहयोग परिषद
(c) आर्थिक सहयोग और विकास संगठन
(d) शंघाई सहयोग संगठन