UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 12 January 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 12 January 2019
1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) ओबीसी आयोग को संवैधानिक दर्जा दिया जा चुका है
(b) इस आयोग में अध्यक्ष , उपाध्यक्ष और तीन सदस्य होंगे
(c) सरकार ने संवैधानिक दर्जा प्राप्त इस आयोग के गठन का फैसला संविधान संशोधन के
जरिये किया है
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) अमेरिकी अविष्कारक लीडि फारेस्ट ने पहली बार नयुयार्क के मेट्रोपोलिटिन ओपेरा
से लाइव प्रसारण किया था
(b) १३ जनवरी १९१० में यह परसराम पहली बार किया गया
(c) अच्छे माइक्रोफोन ना होने की वजह से इस प्रयोग को विफल मन गया था
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) राकेश शर्मा का जन्म १३ जनवरी १९४९ को पंजाब में हुआ था
(b) वह वायु सेना में कंमांडर रह चुके है
(c) उन्होंने अंतरिक्ष में ७ दिन २१ घंटे और ४० दिन बिताये थे
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं