आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 13 February 2017
आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 13 February 2017
1. रक्षा खरीद संगठन के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण तथ्यों पर विचार करें -
(i). यह संगठन 'मेक इन इंडिया' के तहत देश में रक्षा जरूरतों के अनुसार रक्षा
उधोग को बढ़ावा देनेऔर रक्षा निर्यात को बढ़ावा देने में सहायक होगा।
(ii). 5000 करोड़ और इससे अधिक मूल्य में रक्षा सौदों को अनुमोदन के लिए रक्षा खरीद
समिति के पास भेजा जायेगा ।
(iii). प्रधानमंत्री की अध्यक्षता वाली रक्षा मामलात केबिनेट समिति ने रक्षा मंत्री
के वित्तीय अधिकारों में वृद्धि करते हुए इसे 500 करोड़ रूपये से बढ़ाकर 2000 करोड़
रूपये कर दिये हैं ।
इनमे से कौन सा कथन सत्य है
a. केवल i
b. केवल ii
c. i एवं iii
d. ii एवं iii
2. भारत और बांग्लादेश के बीच खेले जा रहे टेस्ट के सन्दर्भ में कौन सा कथन असत्य है ?
(a). भारत ने बांग्लादेश को 208 रनों से पराजित किया।
(b). इस मैच में मुरलीविजय को मैन ऑफ़ द मैच घोषित किया गया।
(c). भारत ने इस मैच में बांग्लादेश को जीतने के लिए 459 रनों का लक्ष्य दिया था।
(d). इस सीरीज में दोहरा शतक भारतीय कप्तान विराट कोहली ने लगाई है।
3. एच-1बी वीजा के सन्दर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करे -
(i). इस विधेयक में इस बात का प्रावधान किया गया है की न्यूनतम 130000 डॉलर का
वेतन वाली कंपनियों के लिए ही ऐसा वीजा दिया जा सकता है।
(ii). हाई -स्किल्ड इंटीग्रिटी एंड फ़ेयरनेस एक्ट 2017 के नाम से पेश किए गए इस
विधेयक में उन कंपनियों को वीजा देने में प्राथमिकता देने का प्रस्ताव है जो बाजार
औसत से दो गुना से अधिक वेतन देने को तैयार हैं।
(iii). यह अमेरिकियों के लिए रोजगार के अवसर बढ़ाने की पहल का एक हिस्सा है ।
a. केवल i
b. केवल ii
c. i एवं iii
d. i, ii एवं iii