UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 13 July 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 13 July 2019
1. ट्रांसजेंडर व्यक्ति (अधिकारों का संरक्षण ) विधेयक, 2019 के बारे में निन्मलिखित कथनो में से सही कथन का चुनाव करे :-
1. ट्रांसजेंडर व्यक्ति को परिभाषित करना है
2. ट्रांसजेंडर व्यक्ति के विरुद्ध विभेद का प्रतिरोध करना है
3. विधेयक के उपवंधो उल्लंघन करने के संबंध में दंड का प्रावधान करना है
a. 1 एवं 2
b. 1 एवं 3
c. 2 एवं 3
d. उपरोक्त सभी
2. बहुआयामी गरीबी सूचकांक 2019 (Multidimensional Poverty Index-MPI) के अनुसार इनमे से कौन सा कथन सत्य नहीं है
a. भारत ने वर्ष 2016 से वर्ष 2016 के बीच 271 मिलियन लोगो को गरीबी से बाहर
निकाला है
b. इस सूचकांक के लिए 210 देशो में सर्वे किए गए है
c. भारत का झारखण्ड राज्य बहुआयामी गरीबी को सबसे तेजी से हटाने वाला राज्य है
d. बहुआयामी गरीबी के निर्घारण में आय के साथ खराब स्वास्थ्य काम की ख़राब गुणवत्ता
और हिंसा के खतरों पर भी ध्यान किया जाता है
3. अनियंत्रित जमा योजनापाबंदी विधेयक 2019 के निम्नलिखित में से क्या उद्देश्य है
1. विधेयक में अपराधों के तीन प्रकार निर्दिष्ट किये गए हैं, जिनमें अनियमित जमा
योजनाएँ चलाना, नियमित जमा योजनाओं में धोखाधड़ी के उद्देश्य से डिफॉल्ट करना और
अनियमित जमा योजनाओं के संबंध में गलत इरादे से प्रलोभन देना शामिल हैं।
2. विधेयक में कठोर दंड देने और भारी जुर्माना लगाने का भी प्रावधान किया गया है,
ताकि लोगों की इस तरह की गतिविधियों पर अंकुश लग सके।
3. विधेयक में उन मामलों में जमा राशि को वापस लौटाने या पुनर्भुगतान करने के
पर्याप्त प्रावधान किये गए हैं, जिनके तहत ये योजनाएँ किसी भी तरह से अवैध तौर पर
जमा राशि जुटाने में सफल हो जाती हैं।
उपरोक्त में से सही का चुनाव करें ?
a. केवल 1
b. केवल 2
c. केवल 3
d. उपरोक्त सभी