UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 13 March 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 13 March 2018
Q.1 आईआईपी (IIP) के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा/से सत्य है/हैं?
i) औद्योगिक उत्पादन सूचकांक (IIP) भारत का सूचकांक है जो खनिज खनन, बिजली और
विनिर्माण जैसी अर्थव्यवस्था में विभिन्न क्षेत्रों के विकास का विवरण देता है।
ii) अखिल भारतीय आईआईपी (IIP) एक समग्र संकेतक है जो कि किसी चयनित अवधि के दौरान
औद्योगिक उत्पादों की एक टोकरी के उत्पादन के मात्रा में अल्पावधि परिवर्तन को
निर्धारित अवधि के दौरान दर्शाता है।
iii) हर महीने के समाप्त होने के छह सप्ताह बाद केंद्रीय सांख्यिकी कार्यालय (सीएसओ)
द्वारा इसे संकलित और प्रकाशित किया जाता है।
a) केवल i
b) केवल ii, iii
c) केवल iii
d) उपरोक्त सभी
Q.2 दक्षिणी सीमा पर स्पेन से जुड़ा फ्रांस का कौन सा पहाड़ है ?
a) पाइरनिज़ (Pyrenees)
b) मैसिफ सेंट्रल (Massif Central)
c) आल्प्स (Alps)
d) शैम्पेन (Champagne)
Q.3 निम्न में से कौन सा देश उष्णकटिबंधीय क्षेत्र में नहीं आते हैं?
a) मेक्सिको (Mexico)
b) ब्राजील (Brazil)
c) फ्रांस (France)
d) सिंगापुर (Singapore)