UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 14 December 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 14 December 2018

Q1. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है :-

1.  सुप्रीम कोर्ट फ्रांस से अरबो रूपये में 38 राफेल लड़ाकू विमान खरीदने के लिए हुए सौदे की जांच में 19 दिसंबर को फैसला देगी
2. करीब 60000 करोड़ रूपये में 36 राफेल लड़ाकू विमानों के लिए फ्रांस सरकार के साथ समझौता किया था |
3. इंजन वाले इस लड़ाकू विमान का निर्माण फ्रांस की सरकारी कम्पनी दसॉल्ट एविएशन करती है

(a) केवल 1 एवं 3
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3

Q2.निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

1.  गीता महोत्सव 17 दिसंबर तक चलेगा
2.  इसका आयोजन गोरखपुर में किया गया है
3.  प्रधानमंत्री की अध्यक्षता में इसका शुभारम्भ किया गया है

(a)केवल 1 एवं 3
(b) केवल 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) केवल 1

Q3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है :-

1. रेड कार्नर नोटिस आईबी जारी करती है
2.  आईबी एक अंतर्राष्टीय जांच एजेंसी है
3.  इंटरपोल एक अंतर्राष्ट्रीय संगठन है

(a) केवल 2 एवं 3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 1 एवं 3
(d) केवल 3

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:
1(c), 2(d), 3(c)