UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 14 July 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 14 July 2019


1. अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के बारे में निम्नलिखित कथनो में से कौन सा सही है

1. भारत के संविधान के अनुच्छेद के तहत अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी प्रदन्त है
2. भारत के सभी नागरिको को विचार करने भाषण देने और अपने व अन्य व्यक्तिओ के विचार की स्वतंत्रता प्राप्त है।

a. केवल 1
b. केवल 2
c. 1 एवं 2
d. उपरोक्त सभी

2. बंदी प्रत्यक्षीकरण के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सत्य नहीं है

a. 'Habean corps' फ्रेंच भाषा से लिया गया है जिसका अर्थ " को प्रस्तुत किया जाए " होता है।
b. यह उस व्यक्ति के संबंध में न्यायलय द्वारा जारी आदेश होता है, जिसे दूसरे द्वारा हिरासत में रखा गया है। यह किसी व्यक्ति को जबरन हिरासत में रखने के विरुद्ध होता है।
c. बंदी प्रत्यक्षीकरण याचिका के मामले में सर्वोच्च न्यायालय के पास अनुच्छेद 32 के तहत रिट जारी करने का अधिकार होता है।
d. बंदी प्रत्यक्षीकरण एक प्रकार का क़ानूनी आज्ञापत्र (writ, रिट) होता है जिसके द्वारा किसी ग़ैर-क़ानूनी कारणों से गिरफ़्तारव्यक्ति को रिहाई मिल सकती है।

3. ब्लैक होल(Black Hole) के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है

1. कृत्रिम उपग्रहों की सहायता से लिये गए विशालकाय ब्लैक होल (Black Hole) की तस्वीरों के अध्ययन के बाद खगोल वैज्ञानिकों का मानना है कि वे शीघ्र ही कृष्ण छिद्रों के निर्माण और विकास की प्रक्रिया को समझ पाएंगे।
2. जब ब्लैक होल पदार्थ का भक्षण करता है तब उसके चारों ओर एक अभिवृद्धि चक्र (Accretion Disk) का निर्माण होता है।
3. विशेषज्ञों का मानना है कि जब कोई पदार्थ ब्लैक होल में गिरता है अथवा प्रवेश करता है उस समय वह घूर्णन कर रहा होता है लेकिन इस घूर्णन से हम यह पता नहीं लगा सकते कि ब्लैक होल में किस प्रकार का घूर्णन होता है क्योंकि ब्लैक होल तथा उसमें गिरने वाले पदार्थ दोनों घूर्णन की स्थिति में होते हैं।

a. केवल 1
b. केवल 2
c. केवल 3
d. उपरोक्त सभी

 

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (c), 2 (a), 3 (d)