UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 15 January 2019

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 15 January 2019


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) प्रभावशाली गीतकार कैफ़ी आजमी का जन्म १४ जनवरी १९१९ में हुआ था
(b) इनका वास्तविक नाम अख्तर हुसैन रिज़वी था
(c) वह अपने संग्रह आवारा सजदे के लिए पदम् श्री और साहित्य अकादमी पुरस्कार से सम्मानित हुए

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) चीन ने श्रीलंका को २१०० करोड़ रु के कर्ज का प्रस्ताव दिया |
(b) इस लोन को १ अरब डॉलर तक बढ़ाया जा सकता है
(c) वर्तमान में रानिल विक्रमसिंघे श्रीलंका के प्रधानमंत्री है

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

3. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) १६ जनवरी १९९१ में अमेरिका और गठबंधन देशो ने मिलकर राजधानी बग़दाद पर हवाई हमले की शुरुआत की थी
(b) यह हवाई हमले लगातार ४२ दिन तक चलते रहे |
(c) इस हमले को इतिहास के सबसे बड़े हवाई हमलो में गिना जाता है

(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं

Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1(c), 2(c), 3(c)