UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 17 December 2018

IAS EXAM


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 17 December 2018


1. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) यूनाइटेड नेशनल पार्टी (यूएनपी) के नेता रानिल विक्रमसिंघे ने श्रीलंका के प्रधानमंत्री पद की शपथ ली।
(b) देश में 51 दिनों से चल रहा सत्ता संघर्ष समाप्त हो गया
(c) सिरिसेना ने विवादास्पद कदम उठाते हुए 26 अक्तूबर को विक्रमसिंघे को बर्खास्त कर दिया था

(a) सभी 1,2,3
(b) केवल 1 एवं 2
(c) केवल 2 एवं 3
(d) केवल 3

2. निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?

(a) छत्तीसगढ़ प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष भूपेश बघेल राज्य के नए मुख्यमंत्री होंगे।
(b) राज्य में हुए विधानसभा चुनाव में कांग्रेस ने बड़ी जीत हासिल की थी।
(c) भूपेश बघेल पाटन क्षेत्र से विधायक और प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष है

(a) केवल 1 एवं 3
(b)केवल 2 एवं 3
(c) केवल 3
(d) सभी 1,2,3

3. निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही है ?

(a) फिलीपीन्स की 44 वर्षीय कैटरिओना इलिसा ग्रे (Catriona Elisa Gray) मिस यूनिवर्स 2018 चुनी गई हैं.
(b) इस खिताब को हासिल करने वालीं वह चौथी फिलीपीनी महिला हैं.
(c) बैंकॉक (थाईलैंड) में आयोजित हुई इस प्रतियोगिता में कैटरिओना ग्रे ने 103 प्रतिद्वंद्वियों को पछाड़ते हुए यह खिताब हासिल किया.

(a) केवल 1 एवं 2
(b) केवल 2 एवं 3
(c) केवल 2
(d) केवल 1 एवं 3

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (a), 2 (d), 3 (c)