आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 17 February 2017

IAS EXAM


आई.ए.एस. अभ्यर्थियों के लिए दैनिक समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न Current Affairs MCQ for UPSC Exams - 17 February 2017


1. ' द मैरिज बिल 2016' के विधेयक के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें :-

(i). विधेयक के अनुसार अगर कोई परिवार शादी पर पॉँच लाख से अधिक की राशि खर्च करना चाहता है तो उस परिवार को इसकी घोषणा सरकार के सामने करनी होगी और उस राशि का 10 फीसदी हिस्सा संबंधित कल्याण कोष में देना होगा।
(ii). विधेयक के अनुसार हर शादी का पंजीकरण 100 दिनों के भीतर हो जानी चाहिए।
(iii). यह विधेयक कांग्रेस सांसद रंजीत रंजन द्वारा पेश किया गया है।

इनमे से कौन सा / से कथन सत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. i एवं ii
d. i एवं iii

2. सौर उर्जा चालित नौका आदित्य के संदर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें :-

(i). आदित्य भारत की सबसे बड़ी सौर उर्जा संचालित नौका है जिसकी क्षमता 100 सीटों की है।
(ii). सोलर पैनल को 30 किलोवाट की 3 इलेक्ट्रिक मोटरों के साथ जोड़ा गया है।
(iii). नाव में 700 किलोग्राम की लिथियम आई एन बैटरी लगाई गई है, जिसकी क्षमता 50 किलोवाट की है।

इनमे से कौन सा / से कथन असत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. i एवं ii
d. सभी

3. भारत के संदर्भ में चाबहार के महत्व पर निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-

(i). चाबहार भारत के लिए अफगानिस्तान और मध्य एशिया के द्वार खोल सकता है। यह बंदरगाह एशिया, अफ्रीका और यूरोप को जोड़ने के लिहाज से सर्वश्रेष्ठ जगह है।
(ii). चाबहार पाकिस्तान के ग्वादर बंदरगाह से 72 किलोमीटर दूर है।
(iii). चाबहार गहरे पानी में स्थित बंदरगाह है और यह जमीन के साथ मुख्य भू -भाग से भी जुड़ा हुआ है, जहाँ सामान उतारने चढ़ाने का कोई शुल्क नहीं लगता।

इनमे से कौन सा / से कथन सत्य है ?

a. केवल i
b. केवल ii
c. केवल iii
d. उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

हार्ड कॉपी में सी-सैट (CSAT) अध्ययन सामाग्री के लिए यहां क्लिक करें

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा के लिए ऑनलाइन कोचिंग (पेपर - 1 Paper - 1)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें