UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 17 January 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 17 January 2018
Q.1 - निम्न में से कौन सा मालीमथ समिति के बारे में सही कथन है?
1. भारत में नदी के पानी के विवादों को निपटने के लिए इसका गठन किया गया है
2. यह समिति 2003 में बनाई गई है
A) 1 केवल
B) 2 केवल
C) दोनों
D) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.2 - निम्नलिखित उद्योगों में से कौन सा भारत में पानी का सबसे ज्यादा खपत करने वाला उद्योग है ?
A) इंजीनियरिंग (Engineering)
B) पेपर और लुगदी
C) वस्त्र
D) थर्मल पावर (Thermal power)
Q.3 - निम्नलिखित में से कौन सा राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति, 2017 के संबंध में सही कथन है / हैं?
1. 2020 तक पाँच साल में बच्चे का मृत्यु दर 23 हो जाएगा।
2. मातृ मृत्यु दर 2020 तक 100 हो जाएगी।
3. शिशु मृत्यु दर 2020 तक 28 हो जाएगी।
A) केवल 1,2
B) केवल 2,3
C) केवल 2
D) केवल 1,3