समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (17 मार्च 2014)
समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (17 मार्च 2014)
अंतर्राष्ट्रीय
1.
1. क्राईमिया में हुए जनमत संग्रह मे 95.5 प्रतिशत मतदाताओं ने यूक्रेन से निकल
कर रूस में शामिल होने की इच्छा जताई है ।
2. विरोधियों ने इस मतदान का बहिष्कार किया जबकि अमरीका और यूरोपीय संघ ने जनमत
संग्रह का अवैधानिक बताया है ।
उपरोक्त कथन में से कौन सा/से सत्य है ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनो
राष्ट्रीय
2.
1. भारत ने लापाता मलेशियाई विमान एम एच 370 की तलाश के प्रयासो को और तेज कर
दिया है । इसके लिए बंगाल की खाड़ी के मध्य और पूर्व के और बड़े क्षेत्र में तलाश के
लिए अतिरिक्त नौसेना और वायु सेना का इस्तेमाल किया जा रहा है ।
2. भारतीय नौसेना शाही मलेशियाई नौसेना और शाही मलेशियाई वायुसेना से निरंतर संपर्क
बनाया हुआ है ताकि 14 देशो के सम्मिलित प्रयासों में समन्वय किया जा सके ।
उपरोक्त कथन में से कौन सा/से असत्य है ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनो
आर्थिक
3.
1. भारतीय स्टेट बैंक पहली बार अपनी 67,799 करोड़ रूपये की एन पी ए में से 5000
करोड़ रूपये का एन पी ए परसंपति पुनर्गठन कंपनी को बेचने जा रहा है ।
2. दिसंबर तिमाही में एस वी आई की गैर निष्पादित सम्पति 6.73 प्रतिशत थी ।
उपरोक्त में से कौन सा/से सत्य है ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो
पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें