समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (18 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (18 मार्च 2014)

अंतराष्ट्रिय

1. स्टाक होम इंटरनेशनल पीस रिसर्च इंस्टीट्यूट द्वारा अंतर्राष्ट्रीय हथियार हस्तांतरण पर प्रकाशित नये आंकड़ो में किस देश को हथियारों के सबसे बड़ा खरीददार बताया गया है ?

क. चीन
ख. भारत
ग. पाकिस्तान
घ. इजरायल

राष्ट्रिय

2. केन्द्र सरकार ने बेजबरूआ समिति का गठन किस उदेश्य के लिए की थी ? जिसकी बैठक दिल्ली में 18 से 24 मार्च तक होनी थी, स्थगित कर दी गई ।

क. पूर्वात्तर के लोगों की चिंतओं पर विचार के लिए
ख. नक्सली समस्या समाधान
ग. बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने के लिए
घ. उपरोक्त में से कोई नही

आर्थिक

3.

1. मध्य प्रदेश ने आर्थिक विकास दर के मामले में विकसित राज्यों को पीछे छोड़ दिया है । वर्ष 2013-14 में मध्य प्रदेश की आर्थिक विकास दर 11.08 प्रतिशत दर्ज की गई । यह बात केन्द्रीय सांख्यिकी विभाग की वार्षिक रिपोर्ट में सामने आई है ।
2. रिपोर्ट के अनुसार हरियाणा, दिल्ली, पंजाब, और तमिलनाडु जैसे राज्यों की आर्थिक विकास दर दो अंको में नहीं पहूँच पाई ।

उपरोक्त में से कौन सा/से सत्य है ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

विज्ञान/पर्यावरण

4. वैज्ञानिक जर्नल नेचर जियो साइंस की ताजा रिपोर्ट में किस ग्रह के बारे में बताया गया है कि पहले की तुलना में सात किलोमीटर छोटा हो गया है ?

क. वृहस्पति
ख. शनि
ग. बुध
घ. मंगल

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें