UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (18 नवंबर 2016)


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (18 नवंबर 2016)


1. नाइट्रेट का नाइट्रोजन में हस्तांतरण होता हैः

  1. बेक्ट्रिया के अमोनिपफाईंग
  2. बेक्ट्रिया के नाइट्रीपफाईंग
  3. बेक्ट्रिया के डिनाइट्रीपफाईंग
  4. (a) और (b) दोनों

2. एक जीवित तंत्र को कम से कम 27 तत्वों की आवश्यकता होती है जिसमें कम से कम 15 धातुएंे है इनमें से प्रमुखतम है।

  1. पोटैशियम, मैग्नीज ,मालीव्डम एंव कैल्शियम
  2. पोटैशियम, मालीव्डम, कापर, कैल्शियम
  3. पोटैशियम, सोडियम, मैग्नीशियम, कैल्शियम
  4. सोडियम, मैग्नीशियम, कॉपर, मैग्नीज

3. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. सामून सउदी अरब मे बहने वाले गर्म स्थानीय हवा है।
2. लेवांटर फ़्रांस की एक शीत स्थानीय हवा है।
3. खमसिन मिस्र की एक गर्म स्थानीय हवा है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. केवल 1और 3
  2. केवल 1 और 2
  3. केवल 2 और 3
  4. उपर्युक्त सभी

4. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन सही नहीं है?

  1. 1817 ई. में स्थापित कलकत्ता के हिन्दू कॉलेज ने बंगाल में चल रहे आंदोलनों के आधुनिकीकरण में एक महत्वपूर्ण भूमिका निभाई ।
  2. राममोहन राय के एक सहयोगी डेविड हेयर ने हिन्दू काॅलेज को आरंभ करने में गहरी रुचि ली ।
  3. हेनरी विवियन डिरोजियो के विद्यार्थियों ने, जिन्हें सामूहिक रूप से यंग बंगाल कहा जाता था सभी पुरानी सामाजिक परंपराओं तथा रीति-रिवाजों की भत्र्सना की।
  4. डिरोजियो की हिन्दू कॉलेज से बरखास्तगी तथा1831 ई. में उनकी अचानक मृत्यु से यंग बंगाल आंदोलन समाप्त हो गया।

5. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. ब्राजील के माटो ग्रासो राज्य का ग्रान पैंटानल विश्व का सबसे व सर्वाधिक मूल दशा वाली आद्र भूमि है।
2. उत्स्रूत कूप (गीजर) एक झरना होता है जो रूक-रूक कर गर्म पानी और भाप की फुहार छोड़ा करता है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा (पेपर - 1) अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें