समसमायिक वस्तुनिष्ठ प्रश्न (19 फ़रवरी 2014)
वस्तुनिष्ठ प्रश्न (19 फ़रवरी 2014)
राष्ट्रीय
1.
1. निर्मल ग्राम पुरस्कार - 2013 के लिए राज्य स्तरीय चयन समितियों से अब तक यह
पुरस्कार 5,446 ग्राम पंचायतों को यह पुरस्कार प्रदान करने संबंधी सिफारिशे प्राप्त
हुई हैं ।
2. निर्मल ग्राम पुरस्कार के लिए ग्राम पंचायतों का चयन खुले में शौच जानें पर
प्रतिबंध, सबके लिए पेय जल और स्वच्छता की उपलब्धता, ठोस अपशिष्ट प्रबंधन आदि मानकों
को ध्यान में रखकर किया जाता है ।
उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों
अंतराष्ट्रीय
2. निम्न कथनों पर विचार करे-
1. वल्र्ड गोल्ड काउंसिल द्वारा जारी आंकड़े के मुताबिक चीन में सोने की मांग
पिछले साल की समान अवधि के मुकाबले 32 फीसदी की वृद्धि के साथ 1,066 टन के नए
रिकार्ड स्तर पर पहूँच गया है ।
2. सोने की मांग के मामले में अमेरिका सबसे धनी देश रहा, जबकि चीन दूसरे स्थान पर
रहा ।
उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों
आर्थिक
3.
1. भारत ने पूर्वाेतर राज्यों की सड़कों की दशा सुधारने के लिए एशियाई विकास बैंक
ने साथ 125.2 मीलियन डाॅलर ऋण का एक समझौता किया है
2. इस परियोजना के 2019 तक पूरा होने की उम्मीद है । असम, मणिपुर, मिजोरम और
त्रिपुरा राज्यों की 236 किलोमीटर से भी ज्यादा सड़कों की दशा में सुधार होगा ।
उपरोक्त में कौन सा/से कथनअसत्य हैं ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों
4. निम्न कथनों पर विचार करे-
1. अंतरिम बजट 2014-15 में अनुसूचित जातियों के उद्यमशीलता को प्रोत्साहित करने
के लिए 200 करोड़ रूपये की उद्यम पूंजी निधि का प्रावधान किया गया है ।
2. सरकार ने रक्षा बलों के लिए एक रैंक एक पेंशन योजना को कार्यान्वित करने के लिए
रक्षा पेंशन खाते के लिए 500 करोड़ रूपये का आवंटन किया है ।
उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों
विज्ञान और प्रौद्योगिकी
5.
1. स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय ने लोगों को नई प्रौद्योगिकियाँ उपलब्ध
कराई है जिनमें जेई वैक्सीन, थैलिसीमिया के लिए नेदानिक जाँच और सर्वाइकल कैंसर का
पता लगाने के लिए मैग्नीविजुलाजर शामिल हैं।
2. गौण वन उत्पादों के विपणन के लिए एक तंत्र शुरू किया गया है । इस योजना को
2014-15 में जारी रखने के लिए 500 करोड़ रूपये की व्यवस्था की गई है ।
उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों