UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 2 May 2018

UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 2 May 2018
Q1. 'लेस्बोन' के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें
1. यह इबेरियन प्रायद्वीप पर स्थित है
2. यह बिस्के की खाड़ी के साथ सीमा बनाता है
निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही / सही है
(A) केवल 1
(B) केवल 2
(C) दोनों
(D) कोई नहीं
Q2. निम्नलिखित राज्यों / केंद्रशासित प्रदेशों में से कौन सा वन क्षेत्र नहीं है
(A) अंडमान निकोबार
(B) लक्षद्वीप
(C) दिल्ली
(D) उपरोक्त सभी में वन क्षेत्र है
Q3. देश के भौगोलिक क्षेत्र के कुल कितने प्रतिशत में वन तथा वृक्ष है ?
(A) 1/4 वां
(B) 1/3
(C) 2/5 वां
(D) इनमें से कोई नहीं
Q4. भरतमाला परियोजना के तहत किस प्रकार की सड़कों को शामिल नहीं किया गया है?
1. आर्थिक गलियारे
2. अंतरराष्ट्रीय सीमा से सटी सड़के
3. तटीय बंदरगाह से सटी सड़के
4. ग्रामीण सड़क
नीचे दिए गए कोड का उपयोग कर सही उत्तर का चयन करें:
(A) केवल 1 और 3
(B) केवल 2
(C) केवल 2 और 4
(D) केवल 4
Q5. आईएनएस (INS) चेन्नई हाल ही में खबरों में क्यों था ?
(A) विघ्वंसक
(B) पनडुब्बी
(C) लड़ाई का जहाज़
(D) कार्वेट
