UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 20 January 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 20 January 2018

Q.1- निम्न में से कौन सा लाभ के पद के बारे में सही कथन है?

1. यह केवल भारत की संसद पर लागू होता है।
2. यह सत्ता को अलग करने के मकसद से किया गया है।

(a) केवल 1
(b) केवल 2
(c) 1 और 2 दोनों
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.2- निम्न में से कौन सा राष्ट्रीय सीएसआर (CSR) पोर्टल का उद्देश्य है?

(a) यह कंपनियों को अपनी जिम्मेदारियों को बढ़ाने के लिए सक्षम बनाता है।
(b) यह कंपनियों को अपनी जिम्मेदारियों को सामूहिक रूप से पूरा करने में सक्षम बनाता है।
(c) यह आम जनता के लिए उपयोगकर्ता के अनुकूल स्वरूप में उपलब्ध कंपनियों की सभी वित्तीय और गैर-वित्तीय जानकारी बनाने में सक्षम है।
(d) उपरोक्त में से कोई नहीं

Q.3- निम्न देशों में से कौन सा देश तेल का सर्वोच्च उत्पादक देश है ?

(a) रूस (Russia)
(b) ईरान (Iran)
(c) यूएसए (USA)
(d) सऊदी अरब (Saudi Arabia)

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (b), 2 (c), 3 (a)