समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (20 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (20 मार्च 2014)

राष्ट्रीय

1.

(1) भारतीय राज्यों की आर्थिक आज़ादी रिपोर्ट -2013 के मुताबिक , गुजरात आर्थिक आज़ादी के मामले में शीर्ष पर है ।
(2) इस रिपोर्ट को तैयार करने के लिए सरकार का आकार , सम्पत्ति अधिकार कि सुरक्षा ,कारोबार और श्रम नियमन जैसे मनको को आधार बनाया गया है ।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

अंतर्राष्ट्रीय

2.

(1) भारतीय मूल की अमरीकी लेखिका सुष्मिता रॉय को अपनी पुस्तक 'मदरिंग इंडिया ' के लिए 'नेशनल एंडॉमेंट फॉर ह्यूमनिटिज पुरस्कार ' के लिए चुना गया ।
(2) 1965 में स्थापित 'नेशनल एंडॉमेंट फॉर ह्यूमनिटिज ' अमेरिका में मानवीय कार्यक्रमो के लिए सबसे ज्यादा राशि देने वाली एक स्वतंत्र एजेंसी है ।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

आर्थिक

3. ग्लोबल फार्च्यून 500 में सूचीबद्ध और सार्वजानिक क्षेत्र की कंपनी भारत पेट्रोलियम कारपोरेशन लिमिटेड (बी पी सी एल ) 2018-19 से किस अफ्रीकी देश में गैस उत्पादन शुरू कर देगी ?

(अ) नाइजर
(ब) मोजाम्बिक
(स) मेडागास्कर
(द) केन्या

4.

(1) अमेरिका - भारत उद्यम परिषद ने अपनी एक समग्र ' विश लिस्ट ' तैयार की है । इस सूचि के क्रियान्वयन से हर साल 500 अरब डॉलर द्विपक्षीय व्यापार के लक्ष्य प्राप्त किया जा सकेगा ।
(2) इस समग्र कार्य योजना में असैन्य परमाणु संधि से जुड़े मुद्दे सुलझाना ,रक्षा , ई -कॉमर्स और बीमा क्षेत्र में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाना आदि शामिल है ।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें