समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (21 फ़रवरी 2014)
समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (21 फ़रवरी 2014)
राष्ट्रीय
1.
1. सरकार ने आंध्र प्रदेश के विभाजन से बनने वाले राज्यों के लिए छह सूत्रीय
विकास पैकेज देने की घोषणा की है जिसमें सीमांध्र के लिए विशेष राज्य का दर्जा देना
शामिल है ।
2. विकास पैकेज ओडिशा के केबीके (कोरापुट-नोलांगीर-कालाहांडी) विशेष योजना और मध्य
प्रदेश तथा उत्तर प्रदेश में बुंदलेखंड विशेष पैकेज की तरह होगा ।
उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों
अंतराष्ट्रीय
2.
1. यूरोपीय संघ ने युक्रेन पर प्रतिबंध की मुजूरी दी है । इसके तहत वीजा और हिंसा
से संबंधित सामग्रियो के निर्यात पर भी प्रतिबंध लगाया जायेगा ।
2. यूरोपीय संघ के विदेशी मामलों के परिषद ने हिंसा प्रभावित देश में आपतकालीन
चिकित्सा सहायता न भेजने का फैसला लिया है ।
उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों
आर्थिक
3.
1. केन्द्रीय कैबिनेट ने कोयला क्षेत्र मे पारदर्शिता एवं कार्यकुशलता लाने के
लिए एक स्वतंत्र कोयला नियामक बनाने को मंजूरी दी है ।
2. नियामक कोयले की कीमतें तय करने के तरीके, परीक्षण और ग्रेड निर्धारण के तरीके,
विवाद एवं खदान बंद करने की योजना की निगरानी जैसे काम करेगा ।
उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों
विज्ञान और प्रौद्योगिकी
4.
1. व्यापक स्तर पर भूरक्षण और जल संसाधनों पर बढ़ता दबाव देश के लिए गंभीर चुनौती
बनता जा रहा है । देश का आधे से अधिक भू भाग मृदा क्षरण और घटते जल संसाधनों के
कारण भारी संकट में है ।
2. देश के वर्षा जल निर्भरता एवं भूरक्षण वाले क्षेत्रों के विकास के लिए एकीकृत
जलसंरक्षण प्रबंधन कार्यक्रम ग्रामीण मंत्रालय की ओर से शुरू किया गया है । इसके
तीन क्षेत्रीय विकास कार्यक्रमों को समाहित किया गया है, जिसमें मरूस्थल विका
कार्यक्रम, सुखा क्षेत्र विकास कार्यक्रम और एकीकृत बंजर भूमि विकास कार्यक्रम
शामिल है ।
उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?
क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों