UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 January 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 21 January 2018
Q.1) - स्कारबोरो शोल (Scarborough shoal) निम्न में से किस जल निकाय का हिस्सा है?
a) भारतीय महासागर
b) दक्षिण चीन समुद्र
c) भूमध्य सागर
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.2) - निम्नलिखित में से कौन सा कथन पीआईएल (PIL) के बारे में सत्य है?
1. संविधान के तहत इसका उल्लेख किया गया है
2. इस तरह के मुकदमे में याचिकाकर्ता को इस मुक़दमे को सुने जाने के लिए साबित करना
होता है।
a) केवल 1
b) केवल 2
c) 1 और 2 दोनों
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.3) - इनमें से कौन सा कथन सेबी (SEBI) का कार्य नहीं है?
a) स्टॉक एक्सचेंजों और किसी भी अन्य प्रतिभूति बाजार में व्यापार को विनियमित
करना
b) म्यूचुअल फंड (Mutual Funds) सहित उद्यम पूंजी निधियों और सामूहिक निवेश योजनाओं
के काम को विनियमित करना
c) स्व-नियामक संगठनों को बढ़ावा देने और उनका विनियमन करना
d) उपर्युक्त सभी सेबी (SEBI) के कार्य हैं I