समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (21 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (21 मार्च 2014)

राष्ट्रीय

1. तिरुमला के जंगलो में लगी भीषण आग को नियंत्रित करने के लिए थल सेना और वायु सेना कि संयुक्त कार्यवाई की गयी , तिरुमला कहाँ स्थित है ?

(अ) तमिलनाडु
(ब) केरल
(स) आंध्र प्रदेश
(द) कर्नाटक

अंतर्राष्ट्रीय

2.

(1) अमेरिका ने देश के तरफ से बहादुरी से तीन लड़ाइयों में लड़ने के लिए अपने 24 अल्पसंख्यक नस्ल के सैनिको को लम्बे वक़्त के बाद सम्मानित किया है ।
(2) सम्मान पाने वालो में दूसरे विश्व यद्ध , कोरिया और वियतनाम कि लड़ाई में भाग लेने वाले हिस्पैनिक , अफ्रीकी - अमेरिकी और यहूदी नस्ल के सैनिक शामिल है ।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

आर्थिक

3. सरकार किस बैंक के शेयर बेचकर 5500 करोड़ रूपये जुटाने कि योजना है , सरकार पास उस बैंक का स्पेशल अंडरटेकिंग ऑफ़ यूनिट ट्रस्ट ऑफ़ इंडिया के जरिये 20 % से ज्यादा शेयर है ।

(अ) एक्सिस बैंक
(ब) यश बैंक
(स) आई सी आई सी आई
(द) आई डी बी आई

विविध

4. गूगल ने किस देश के लोगो कि सर्च को ऐनिक्रप्ट (कूट रूप देना ) शुरू कर दिया है जो कि सरफिंग को सरकारी छानबीन से बचने के लिए उठाया गया कदम है ।

(अ) सिंगापुर
(ब) जापान
(स) चीन
(द) भारत

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें