समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (22 फ़रवरी 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (22 फ़रवरी 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. सरकार ने परियोजनाओं के कार्यान्वयन में तेजी लाने के लिए निवेश पर मंत्रिमंडलीय समिति और परियोजना निगरानी समूह के गठन के लिए मजबूत कदम उठाये हैं । जनवरी 2014 के अंत तक 296 परियोजनाओं को पूर्ण करने को हरी झंडी दी गई है ।
2. आर्थिक मंदी के बावजूद वर्ष 2011-12 में बचत दर 33.3% और 2012-13 में 35 प्रतिशत थी ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

अंतराष्ट्रीय

2.

1. राजनीतिक अस्थिरता से जूझ रहे दमन के खिलाफ संयुक्त राष्ट्र परिषद प्रतिबंध लगाने पर विचार कर रहा है । इनमें कुछ व्यक्तियों और कुछ संगठनों पर यात्रा संबंधों प्रतिबंध लगाने और उनकी संपत्ति सील करना शामिल है ।
2. प्रारूप प्रस्ताव में कहा गया है कि दमन में राजनीतिक परिवर्तन लाने के लिए पूर्व राष्ट्रपति अली अब्दुल्ला सलेह के शासन को आगे बढाना जरूरी है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

आर्थिक

3.

(1) भारतीय रिजर्व बैंक ने बैंकिंग व वित्तीय सेवाओं के परिचालनों के विभिन्न स्तरों के लिए क्षमता निर्माण व कौशल विकास पर सुझाव देने के लिए एक समिति गठित की है ।
(2) आर. बी. आई के कार्यकारी निदेशक जी. गोयल कृष्णन की अध्यक्षता वाली इस समिति के आठ सदस्य होंगे जिन्हें बैंकिंग व गैर बैंकिंग क्षेत्रों से लिया जाएगा ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

4.

(1) ब्रिटिश जर्नल लैंसेट के मुताबिक, दुनिया में हर 20वें में से एक व्यक्ति डि पे्रशन का शिकार है । भारत में हर सल 1.8 लाख लोग डि प्रेशन की वजह से सुसाइट कर रहे है । डिप्रेशन की बीमारी में अमेरिका भारत से भी आगे है ।
(2) न्यूरों साइंस, जेनेटिक्स और क्लिनिकल इनवेस्टिगेशन के साक्ष्यों का माना है कि यह मस्तिष्क के विकार की वजह से होता है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

विविध

5. निम्न कूट का मिलान करे-

कूट-1 कूट-2
(A) भारतीय विज्ञान शिक्षा और अनुसंधान संस्थान (1) बंगलोर
(B) जवाहर लाल नेहरू एडवांस्ड साइंटिफिक रिसर्च सेंटर (2) देहरादून
(C) वाडिया इंस्टिच्यूट आफ हिमालयन जूलाजी (3) मुम्बई
(D) इंडियन इंस्टिच्यूट आफ जियोगैगनेटिज्म (4) पूणे

(A) A B C D
(1) (2) (3) (4)

(B) A B C D
(4) (1) (2) (3)

(C) A B C D
(4) (2) (1) (3)

(D) A B C D
(4) (3) (1) (2)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें