समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (22 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (22 मार्च 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. विश्वविद्यालय और महाविद्यालयों के लिए 11वीं राष्ट्रीय युवा संसद प्रतियोगिता 2012-13 पुरस्कार में प्रथम पुरस्कार डीएवी काॅलेज, जालंधर को दिया गया है ।
2. पुरस्कार का उदेश्य नई पीढ़ी को आत्म-अनुशासन, विरोधी विचारों के लिए सहनशक्ति विचारों की मजबूत अभिव्यक्ति और लोकतांत्रिक जीवन के अन्य पहलुओं से अवगत कराना है ।

उपरोक्त कथन में से कौन सा/से सत्य है ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनो

अंतराष्ट्रीय

2. राजनीतिक गतिरोध के बीच किस अफ्रीकी देश मे संसदीय चुनावों के लिए मतदान शुरू किये गये ?

क. मालदीव
ख. नाइजीरिया
ग. सूडान
घ. लीबीया

3. किस एशियन देश की संवैधानिक अदालत ने फरवरी में वहाँ हुऐ आम चुनाव को अवैध करार दिया है?

क. थाइलैंड
ख. मलेशिया
ग. म्यमांर
घ. बंगला देश

आर्थिक

4.

1. सीपएसई एक्सचेंज ट्रेडेड फंड (ई टी एफ) के लिए अंत तक 4000 करोड़ से ज्यादा की बोली लगाई गई है । विदेशी संस्थागत निवेशकों की ओर से जबरदस्त समर्थन मिलने से ईटीएफ ओवर सब्स क्राइब्ड हो गया है ।
2. ई टी एफ में पैसा लगाने वाली बीमा कंपनियों में एल आई सी, भारती एक्स लाइफ, जी आई सी, नेशनल इंश्योरेंस कम्पनी, न्यू इंडिया एंश्योरंेस और यूनाईटेड इंडिया इंश्योरेंस शामिल है ।

उपरोक्त में से कौन सा/से असत्य है ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनो

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें