UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 March 2017
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 March 2017
1. राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर ध्यान दें :-
(i). इस नीति का उद्देश्य सभी लोगों, विशेषकर अल्पसेवित और उपेक्षित लोगों को
सुनिश्चित स्वास्थ्य देखभाल उपलब्ध कराना है।
(ii). राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में प्रति 1000 की आबादी के लिए अस्पतालों में
एक नहीं बल्कि 2 बिस्तरों की उपलब्धता सुनिश्चित करने का लक्ष्य रखा गया है।
(iii). राष्ट्रीय स्वास्थ्य नीति 2017 में आयुष प्रणाली के त्रि-आयामी एकीकरण की
परिकल्पना की गई है।
इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?
a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी
2. भारतीय महिला बैंक के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा कथन सत्य है ?
(a). भारतीय महिला बैंक लिमिटेड महिलाओं के आर्थिक सशक्तीकरण के स्वर्णिम सपने
के साथ खोला गया भारत में बैंकिंग उद्योग में अपनी तरह का पहला बैंक है।
(b). इस बैंक को अगस्त 2013 को कंपनी अधिनियम 1956 के अन्तर्गत सम्मिलित किया गया।
(c). इस बैंक का उद्घाटन 24 नवम्बर 2013 को मुंबई महानगर मे हुआ।
(d). वर्तमान में बैंक की देशभर में 95 शाखाएँ हैं।
3.निम्नलिखित में से किसे विश्व धरोहर में शामिल किए जाने की संभावना है ?
a. काशीपुर
b. शंकरम
c. लोथल
d. गुंटुर