UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 March 2018

IAS EXAM

UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 22 March 2018

Q.1 निम्नलिखित में से कौन सा वैज्ञानिकों द्वारा ब्रह्मांड के निरंतर विस्तार के लिए सबूत / प्रमाण के रूप में उद्धृत किया गया है?

i) अंतरिक्ष में माइक्रोवेव की जांच
ii) अंतरिक्ष में रेडशिफ्ट घटना का अवलोकन
iii) अंतरिक्ष में क्षुद्रग्रहों का आंदोलन
iv) अंतरिक्ष में सुपरनोवा विस्फोट की घटना

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें

a) केवल i
b) i और ii
c) केवल ii
d) iii केवल

Q.2 भारत की व्यापक आर्थिक नीतियों का पालन किया जाता है:

i) भारत सरकार
ii) आरबीआई
iii) सेबी

नीचे दिए गए कोड का उपयोग करके सही उत्तर चुनें

a) i और ii
b) ii और iii
c) i, ii और iii
d) i केवल

Q.3 भारतीय राइनोसेरो के बारे में निम्न कथनों में से कौन सा कथन सही है / हैं?

i) भारतीय गैंडे को अधिक से अधिक एक सींग वाले गेंदे और महान भारतीय गैंडे भी कहा जाता है।
ii) आईयूसीएन लाल सूची पर यह कमजोर है।
iii) राइनो के सबसे महत्वपूर्ण निवास स्थान, जलोढ़ घास के मैदान और नदी के जंगल की सीमा और गुणवत्ता मानव और पशुओं के अतिक्रमण के कारण गिरावट में माना जाता है।

a) केवल i
b) केवल ii
c) केवल i, iii
d) उपरोक्त सभी

UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit

UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट

उत्तर:

1 (b), 2 (c), 3 (d)