UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 23 February 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 23 February 2018
Q.1 पेरियार नेशनल पार्क पर निम्नलिखित कथनो पर विचार करें।
i) यह केरल में स्थित है
ii) इसमें हाथी और बाघ पाए जाते हैं।
iii) यह पार्क पेरियार नदी और पम्बा के माध्यम से चलाता है
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) केवल i, ii
(d) उपरोक्त सभी
Q.2 भुगतान बैंक के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा कथन सही / सही है?
i) भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) ने हाल ही में भारतीय डाक को भुगतान बैंक के रूप
में कार्य करने के लिए लाइसेंस दिया है।
ii) भुगतान बैंक मोबाइल फर्मों, सुपरमार्केट श्रृंखलाओं और अन्य लोगों को व्यक्तियों
और छोटे व्यवसायों को पूरा करने की अनुमति देते हैं।
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) दोनों
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं
Q.3 खजुराहो नृत्य त्यौहार किस राज्य द्वारा आयोजित किया जाता है?
(a) मध्य प्रदेश
(b) आंध्र प्रदेश
(c) तमिलनाडु
(d) केरल