UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 23 March 2017
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 23 March 2017
1.व्यापार चक्र डेटिंग समिति के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-
(i).समृद्धि : यह व्यापार चक्र की सबसे प्रभावशाली तरंग के रूप में होती है जिसके
अन्तर्गत कुल रोजगार, कुल आय, कुल उत्पादन और कुल मांग सबसे ऊँचे स्तर पर होती है।
(ii). मंदी: मंदी के अन्तर्गत हमारे सभी आर्थिक क्रिया-कलाप कमजोर पर जाते है। हमारे
उत्पादन और कीमत स्तर, आय और रोजगार तथा मांग बिल्कुल निचले स्तर पर होते हैं।
(iii). पुनरुत्थान: जब अर्थव्यवस्था पर मंदी हावी रहती है तो विस्तारवादी शक्तियॉं,
अर्थव्यवस्था के निचले स्तर से आरंभिक शक्तियों के रूप में अपना कार्य शुरू करती
हैं|
इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?
a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. i,ii एवं iii
2.गिलगिट बाल्टिस्तान की पड़ोसी सीमाएं निम्नलिखित में से कौन सी है ?
(a). उत्तर में चीन, पश्चिम में अफगानिस्तान, उत्तर-पश्चिम में तजाकिस्तान और
दक्षिण-पूर्व में कश्मीर सीमाओं की सीमा है।
(b). उत्तर में अफगानिस्तान, पश्चिम में चीन, उत्तर-पश्चिम में तजाकिस्तान और
दक्षिण-पूर्व में कश्मीर सीमाओं की सीमा है।
(c).उत्तर में तजाकिस्तान, पश्चिम में चीन, उत्तर-पश्चिम में अफगानिस्तान और
दक्षिण-पूर्व में कश्मीर सीमाओं की सीमा है।
(d). उत्तर में कश्मीर, पश्चिम में तजाकिस्तान, उत्तर-पश्चिम में चीन और
दक्षिण-पूर्व में अफगानिस्तान सीमाओं की सीमा है।
3.न्युट्रीनो ऑब्जर्वेटरी के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-
(i).इस परियोजना के तहत न्युट्रीनो का अध्ययन किया जाएगा।
(ii). इस परियोजना के तहत बिहार के सारण जिले की पश्चिमी पहाड़ियों में भूमिगत
प्रयोगशाला का निर्माण किया जाएगा।
(iii). न्युट्रीनो एक मूलभूत कण है, जो लेप्टर परिवार से संबंधित हैं।
इनमें से कौन सा/ से कथन सत्य है ?
a. i एवं ii
b. i एवं iii
c. ii एवं iii
d. उपरोक्त सभी