UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 23 March 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 23 March 2018
Q.1 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा आधार के बारे में सत्य है?
i) आधार एक 12-अंकों का अद्वितीय पहचान संख्या है जो अपने बायोमेट्रिक और
जनसांख्यिकीय डेटा के आधार पर सभी भारतीय निवासियों को जारी किया गया है।
ii) डेटा भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), भारत सरकार द्वारा जनवरी
200 9 में स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण
है, जो कि आधार (लक्षित) के प्रावधानों के बाद,
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत एकत्र
किया जाता है और वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का वितरण) अधिनियम, 2016
के अनुसार होता है।
a) केवल i
b) केवल ii
c) i और ii दोनों
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.2 एनआरसी (NRC) के बारे में निम्नलिखित कथनों में से कौन सा / सत्य है?
i) नागरिकों के राष्ट्रीय रजिस्टर (NRC) में असम के भारतीय नागरिकों के नाम
शामिल हैं I
ii) NRC रिपोर्ट 1951 की जनगणना के बाद तैयार किया जाता है।
a) केवल i
b) केवल ii
c) i और ii दोनों
d) उपरोक्त में से कोई नहीं
Q.3 निम्नलिखित Depositional पर विचार करें:
i) मोरेनेस: ग्लेशियल जमा
ii) बार्चन्स: ऐलियन जमा
iii) डेल्टा: फ्लिकियल डिपॉजिट्स
उपर्युक्त में से कौन सा / इसके संबंधित प्रकार के भू-रूपों के साथ सही ढंग से जोड़ा गया है?
a) केवल i
b) i और ii
c) ii और iii
d) i, ii और iii