UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (23 नवंबर 2016)


UPSC परीक्षा ​: समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (23 नवंबर 2016)


1. निम्नलिखित कथनों पर विचार करें-

1. पर्वत के शिखर पर की तुलना मे वायुदाब समुद्र तल पर अधिक होता है।
2. वायुमंडलीय द्रव्यमान का 90 प्रतिशत 32 कि.मी. के नीचे संकेद्रित है।

उर्पयुक्त में से कौन-सा/से कथन सत्य है/हैं?

  1. केवल 1
  2. केवल 2
  3. 1 और 2 दोनों
  4. उपर्युक्त में से कोई नहीं

2. नीचे दिए गए कूट की सहायता से सूची I को सूची II से सुमेलित कीजिए

सूची - I सूची - II
A. विटामिन 1. पेप्सिन
B. एंजाइम 2. कैरोटीन
C. हार्मोन 3. केराटीन
D. प्रोटीन 4. प्रोजेस्ट्रोन

कूट

A B C D
(a) 1 2 3 4
(b) 2 1 4 3
(c) 2 1 3 4
(d) 1 2 4 3

3. पारिस्थितिक तंत्रा का महत्व हैः

  1. खनिज चक्र में
  2. ऊर्जा के प्रभाव में
  3. (a) और (b) दोनों
  4. इनमें से कोई नहीं

4. सुमेलित कीजिए

राज्य  राज्य सभा में सीटें
1. झारखण्ड (a) 7
2. बिहार (b) 16
3. असम (c) 6
4. तमिलनाडु (d) 18

(a) 1- a, 2- b, 3- c, 4- d
(b) 1- c, 2- b, 3- a, 4- d
(c) 1- d, 2- a, 3- d, 4- b
(d) 1- b, 2- c, 3- a, 4- d

सामान्य अध्ययन प्रारंभिक परीक्षा (पेपर - 1) अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

सामान्य अध्ययन सिविल सेवा मुख्य परीक्षा अध्ययन सामग्री खरीदने के लिए यहाँ क्लिक करें

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें