UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 24 February 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 24 February 2018
Q.1 निम्न में से किस प्रकार के कोयला में अधिकतम कार्बन सामग्री है?
(a) पीट
(b) लिग्नाइट
(c) एंथरासाइट
(d) बिटुमिनियस
Q.2 निम्नलिखित कथनो पर विचार करें:
i) 1966 में स्थापित प्रशासनिक सुधार आयोग (ARC) ने राज्यों में लोकपाल की दो-स्तरीय
मशीनरी के संविधान और राज्यों में लोकायुक्तों के संविधान की सिफारिश की।
ii) पी.डी. देशमुख 1966 में स्थापित प्रशासनिक सुधार आयोग (ARC) के अध्यक्ष थे।
उपरोक्त कथन कौन से / सही हैं?
(a) केवल i
(b) केवल ii
(c) i और ii दोनों
(d) न तो i और न ही ii
Q.3 बैंकों में (KYC) का कार्यान्वयन मुख्य रूप से निम्नलिखित में से कौन सी आशंका बताता है?
(a) प्रतिष्ठा
(b) कानूनी
(c) मनी लॉंडरिंग
(d) अनुपालन
(e) बाजार
Q.4 एफएटीएफ के बारे में निम्नलिखित कथनो पर विचार करें
i) यह एक अंतर सरकारी नीति बनाने वाला निकाय है
ii) एफएटीएफ सचिवालय पेरिस में ओईसीडी के मुख्यालय में स्थित है।
iii) इसमें 36 से अधिक देश शामिल हैं। भारत एक सदस्य है।
उनमें से कौन सा सच है?
(a) केवल i
(b) केवल iii
(c) उपर्युक्त सभी
(d) उपर्युक्त में से कोई नहीं