समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (24 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (24 मार्च 2014)

अंतर्राष्ट्रीय

1. हाल ही में पेट्रिक मोरेन मर इग्नाटियस जक्का प्रथम कि मृत्य़ु हो गयी , पेट्रिक मोरें किस देश के ऑर्थोडेक्स चर्च के प्रमुख थे ?

(अ) सीरिया
(ब ) स्पेन
(स ) ब्रिटेन
(द ) जर्मनी

आर्थिक

2.

(1) गुजरात गैस कंपनी को भावनगर में वाहनो को सी एन जी और घरो में पाइप वाली कुकिंग गैस की आपूर्ति के लिए लाइसेंस दिया गया है ।
(2) पट्रोलियम और प्राकृतिक गैस नियामक बोर्ड के आदेश के द्वारा गुजरात गैस कंपनी वितरण नेटवर्क बिछाने , निर्माण , परिचालन के लिय अधिकृत किया गया है ।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

3. रिज़र्व बैंक ने किस प्रदेश के डिस्ट्रिक्ट को -ऑपरेटिव सेंट्रल बैंक पर अपने के वाई सी और मनी लॉन्ड्रिंग नियम का पालन नहीं करने पर ५ लाख का जुर्माना लगाया है ?

(अ) आंध्र प्रदेश
(ब) कर्नाटक
(स) बिहार
(द) झारखण्ड

खेल-कूद

4. कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट के एक मुकाबले में भारत के विश्वनाथन आनन्द ने बुल्गारिया के वेसेलिन टोपालोव को पराजित कर अंक तालिका में शीर्ष स्थान पर पहुँच गए ,कैंडिडेट्स शतरंज टूर्नामेंट का आयोजन किस देश में किया जा रहा है ?

(अ) उज़्बेकिस्तान
(ब ) भारत
(स ) चीन
(द ) रूस

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें