समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (25 फ़रवरी 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (25 फ़रवरी 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. भारत सरकार ने शासन में सुधार के लिए मार्गदर्शी एवं कार्यान्वयन की दिशा में एक शीर्षस्थ विचार मंच सुशासन-राष्ट्रीय केन्द्र की शुरूआत की है ।
2. शासन में सुधार के लिए भारत सरकार वचनवद्ध है और यह सुनिश्चित किया है कि विकास के लाभ निर्धन से निर्धनतम लोगों तक पहुँचे ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. 1 और 2
घ. उपरोक्त में से कोई नहीं

अंतराष्ट्रीय

2. हाल ही में एक यूरोपीय देश के राष्ट्रपति विक्टर यानुकोविय को अपदस्थ किया गया है। वह यूरोपीय देश निम्न में से कौन है ?

क. यूक्रेन
ख. जर्मनी
ग. इटली
घ. इनमे से कोई नहीं

आर्थिक

3.

1. अंतराष्ट्रीय रेटिंग एजेंसी मूडीज ने 2014-15 वित्तीय वर्ष में भारत की वृद्धि दर 5.5 फीसउी रहने का अनुमान लगाया है ।
2. एजेंसी ने अर्थव्यवस्था मे नरमी, राजनीतिक अनिश्चितता और अमेंरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा बांड खरीद कार्यक्रम में कमी के मद्देनजर 2014 में गैर वित्तीय निगमों के लिए भी नकरात्मक दृष्टिकोण जाहिर किया है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

4.

1. अमेरिकन एकेडमी आॅफ न्यूरोलाॅजी के चिकित्सकों ने पोलियो जैसी एक बीमारी के बारे में चेतावनी दी है जिससे कैलिफोर्निया में 20 से ज्यादा लोग संक्रमित हो गए है ।
2. पोलियो एक खतरनाक बीमारी है जिसके बारे माना जाता है कि बच्चों में इसका संक्रमण होता है । इसका वायरस तंत्रिका तंत्र पर आक्रमण करता है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

विविध

5. निम्न कूट का मिलान करे-

कूट-1 कूट-2
(a) कम्पाला (1) बेल्जियम
(b) ब्रसेल्स (2) युगांडा
(c) सियोल (3) इटली
(d) रोम (4) दक्षिण कोरिया

(A) A B C D
(1) (2) (4) (4)

(B) A B C D
(2) (1) (4) (3)

(C) A B C D
(2) (1) (3) (4)

(D) A B C D
(2) (4) (3) (1)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें