समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (25 मार्च 2014)
समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (25 मार्च 2014)
अंतर्राष्ट्रीय
1.
(1 ) पृथ्वी पर जीवन को बचाये रखने के लिए सबसे बड़ी जरुरत पानी बचाने कि है ।
1९९३ से 22 मार्च को पूरी दुनिया में ' विश्व जल दिवस ' मनाया जाता है ।
(2) वर्त्तमान विश्व जल दिवस की विषय बस्तु 'जल और ऊर्जा ' है। इस दिन संयुक्त
राष्ट्र संघ की सिफारिशों को पूरा करने के लिए प्रतिबद्धता की जाती है ।
उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?
(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों
2.
(1) अमरीका और शीर्ष आर्थिक शक्तियो ने यूक्रैन में रूस की सैन्य कार्र्वाई के
खिलाफ रूस में होने वाली जी-८ शिखर बैठक को रद्द कर दिया है ।
(2) जून महीने में सोची में प्रस्तावित
जी-8 शिखर बैठक के स्थान पर ब्रसेल्स में
जी-7 कि शिखर बैठक बुलाई गयी है और इसमें रूस को शामिल नहीं
किया गया है ।
उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?
(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों
भारत
3 . भारत की चीन के साथ बढ़ते व्यापार घाटे को पाटने के लिए चीन के किस शहर में अधिक निवेश करने की योजना है ?
(अ) शंघाई
(ब) बीजिंग
(स) वेंचांग
(द) हेंगशुई
अर्थिक
4. देश के पहले पूर्ण महिला बैंक भारतीय महिला बैंक की 2० वी शाखा कहाँ खोला गया है ?
(अ)अगरतला
(ब) गंगटोक
(स) गुवाहाटी
(द) लखनऊ
पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें