UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 25 March 2017
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 25 March 2017
1. उज्ज्वला योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें -
(i). यह योजना प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी के द्वारा 2016 में शुरू की गयी
थी।
(ii). इस योजना के तहत 2019 तक दस करोड़ नए कनेक्शन देने का लक्ष्य रखा गया था।
(iii). पहले वर्ष के दौरान कंपनियों ने 1.5 करोड़ के निर्धारित लक्ष्य के मुकाबले
3.20 करोड़ कनेक्शन बाँटे हैं।
इनमें से कौन सा कथन सत्य है:-
a. i एवं ii
b. ii एवं iii
c. i एवं iii
d. उपरोक्त सभी
2. एनपीए (NPA) की हालत नहीं सुधरते देख किन तीन बैंको को रिजर्व बैंक (RBI) ने अपनी निगरानी में रखने का निर्णय लिया है।
a. आइ डी बी आइ (IDBI), इंडियन ओवरसीज बैंक (Indian Overseas Bank), यूको बैंक (UCO
Bank)
b. आइ डी बी आइ (IDBI), भारतीय स्टेट बैंक (SBI), पंजाब नेशनल बैंक (PNB)
c. यूको बैंक (UCO Bank), पंजाब नेशनल बैंक (PNB), आइ डी बी आइ (IDBI)
d. इनमें से कोई नहीं
3.निम्नलिखित में से किस केन्द्रीय मंत्री द्वारा पेट्रोलियम और गैस संबंधित प्रश्नों के मंच निवारण एकीकृत शिकायतो के लिए 'MOPNG e seva' की शुरुआत की है ?
a. फंगन सिंह कुलस्ते (Faggan Singh Kulaste)
b. अजय टाम्टा (Ajay Tamta)
c. अर्जुन राम मेघवाल (Arjun Ram Meghwal)
d. धर्मेन्द्र प्रधान ( Dharmendra Pradhan)