समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (26 फ़रवरी 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (26 फ़रवरी 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. भारत सरकार ने 27 भू वैज्ञानिको को राष्ट्रीय भू-विज्ञान पुरस्कार-2012 प्रदान किया है । ये पुरस्कार मूलभूत और व्यवहारिक भू-विज्ञान के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य के लिए दिये जाते है ।
2. भारत ने 2010-2020 को अविष्कार दशक घोषित किया है । विज्ञान, तकनीकी और आविष्कार के क्षेत्र को बढ़ावा देने के लिए राष्ट्रीय नवोन्मष का गठन किया है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

अंतराष्ट्रीय

2. इजरायल के सर्वोच्च नागरिक सम्मान ‘मेडल आफ सन डिसटिंकसन’ से किसे सम्मानित किये जाने की घोषणा हुई है?

क. ऐंजेला मार्केल
ख. मनमोहन सिंह
ग. बराक ओबामा
घ. लादिमी पुतिन

आर्थिक

3.

1. राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा मिशन के लागू होने से खाद्यान्न उत्पादन 4.2 करोड़ टन हो गया है जबकि 11वीं योजना के दौरान 2 करोड़ टन का लक्ष्य था ।
2. पंजाब और हरियाण लगातार सबसे बड़े गेहूँ उत्पादक राज्य बने हुए है जबकि छत्तीसगढ़ सबसे बड़ा धान उत्पादक राज्य बनकर उमरा है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से असत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

विज्ञान और प्रौद्योगिकी

4.

1. क्षय रोग से भारत में दुनिया में सबसे जयादा पीड़ित है। इस बीमारी से भारत में हर दो मिनट पर एक व्यक्ति की मृत्यु होती है ।
2. क्षय रोग से निपटने के लिए ‘संशोधित राष्ट्रीय क्षय रेग नियंत्रण कार्यक्रम’ भारत की एक बड़ी उपलब्धि है । इस कार्यक्रम का उद्देश्य ‘क्षय रोग मुक्त भारत’ का निर्माण करना है ।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

विविध

5. निम्न कूट का मिलान करे-

कूट-1 कूट-2
(a) बर्लिन (1) बेल्जियम
(b) जेरूशेलम (2) इराक
(c) बगदाद (3) आस्ट्रेलिया
(d) केनबरा (4) जर्मनी

(A) A B C D
(4) (1) (2) (3)

(B) A B C D
(4) (2) (1) (3)

(C) A B C D
(4) (1) (3) (2)

(D) A B C D
(3) (1) (2) (4)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें