समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (27 फ़रवरी 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (27 फ़रवरी 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. भारत सरकार ने झांसी में केन्द्रीय कृषि विश्वविद्यालय स्थापित करने की घोषणा की है । संसद में इसके लिए केन्द्रीय कृषि विश्व विद्यालय विधेयक 2012 पारित किया गया है।
2. विश्व विद्यालय की स्थापना का मुख्य उदेश्य कृषि और संबंधित विज्ञानों की विभिन्न शाखाओं में शिक्षा प्रदान करना कृषि शोध कार्य करना और राष्ट्रीय एवं अंतराष्ट्रीय शैक्षणिक संस्थाओं के साथ संपर्कों को बढ़ाना है।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

अंतराष्ट्रीय

2. किस देश के राष्ट्रपति को पहले अपदस्य किया गया, फिर उनके खिलाफ भ्रष्टाचार एवं हत्या की जाॅच शुरू की गई है?

क. यूक्रेन
ख. लीबिया
ग. मिस्र
घ. थाइलैण्ड

आर्थिक

3.

1. सूक्ष्म, लघु व मझोले उपक्रमों के निर्यात को बढ़ावा देने के लिए विदेश नीति 2014-19 में कुछ खास उपाय किए गए है जिसमें प्रमुख रूप से छोटे व मझोले उपक्रमों के टैक्स राहत जैसे उपाय है ।
2. अमेरिका द्वारा यूक्रेन में अशांति और अव्यवस्था को देखते हुए युक्रेन को आर्थिक मदद देने की घोषणा की है।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

विविध

4. निम्न कूटों का मिलान करे-

कूट-1 कूट-2
(a) हेलसिंकी (1) संयुक्त अरब अमीरात
(b) आबू धाबी (2) फिनलैंड
(c) विल्नुस (3) लातविया
(d) रीगा (4) लिथुआनिया

(A) A B C D
(1) (2) (3) (4)

(B) A B C D
(2) (1) (4) (3)

(C) A B C D
(2) (4) (1) (3)

(D) A B C D
(2) (4) (3) (1)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें