UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 27 February 2017
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 27 February 2017
1. टी एफ ए समझौता (Trade facilitation Agreement ) के सन्दर्भ में महत्वपूर्ण कथनों पर विचार करें :-
(i). वर्ष 2030 तक वस्तुओं पर लागू होने वाला यह टी एफ ए समझौता विश्व की
व्यापार की वृद्धि दर में प्रति वर्ष 2.7 % तथा विश्व की जी डी पी दर में लगभग आधे
प्रतिशत की बढ़ोतरी करेगा ।
(ii). भारत के अनुसार, यह समझौता बंदरगाहों के प्रभावी संचालन का भी नेतृत्व करेगा
जिससे लेन-देन की लागत में कमी लाने की प्रबल संभावना है।
(iii). इससे रसद में भी सुधार होगा तथा वस्तुओं के व्यापार में तेजी से बढ़ोतरी होगी
।
इनमे से कौन सा/ से कथन सत्य है ?
a. केवल i
b. केवल ii
c. केवल iii
d. उपरोक्त सभी
2. भारत में निर्मित हो रहे सुपर कंप्यूटर के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करेँ :-
(i). सुपर कंप्यूटर की देखरेख पुणे स्थित भारतीय उष्णकटिबंधीय मौसम संस्थान और
नोएडा स्थित नेशनल सेंटर फॉर मीडियम रेंज वेदर फॉरकास्टिंग के तत्वाधान में की जा
रही है ।
(ii). यह कंप्यूटर बिजली की खपत बढ़ा देगी ।
(iii). दुनिया का सबसे तेज कम्प्यूटर अमेरिका के पास है।
इनमे से कौन सा/ से कथन सत्य है ?
a. केवल i
b. केवल ii
c. केवल iii
d. इनमे से कोई नहीं
3. विरासत शहर विकास और संवर्धन योजना के संदर्भ में निम्नलिखित कथनों पर विचार करें :-
(i). इस योजना के तहत द्वारिकाधीश हवेली और हनुमान दांडी गुजरात के द्वारका जिले
को जोड़ा जायेगा ।
(ii). इस योजना का लागत मूल्य 30. 27 करोड़ रूपए है ।
(iii). इस योजना के तहत दो प्रमुख जल निकायों शंकुघर झील और रणछोड़ तालाब का
पुनरुद्धार भी किया जायेगा ।
इनमे से कौन सा/ से कथन असत्य है ?
a. केवल i
b. केवल ii
c. केवल iii
d. उपरोक्त सभी