UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 27 January 2019
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 27 January 2019
1. सशस्त्र बल ध्वज दिवस के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) 1949 से ही 27 दिसंबर को शहीदों के साथ-साथ वर्दीधारी पुरुषों और महिलाओं,
जो देश के सम्मान की रक्षा के लिये सीमाओं पर बहादुरी से लड़ते हैं, को सम्मानित
करने के लिये सशस्त्र सेना ध्वज दिवस के रूप में मनाया जाता रहा है
(b) पूर्व सैनिक समुदाय के कल्याण और पुनर्वास के लिये भारत सरकार द्वारा 'सशस्त्र
बल ध्वज दिवस कोष' का गठन किया गया है।
(c) इस अभियान का उद्देश्य 'सशस्त्र बल ध्वज दिवस कोष' के बारे में जागरूकता पैदा
करना और उदारता से योगदान करने के लिये लोगों को प्रोत्साहित करना है
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
2. अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस के सन्दर्भ में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) प्रत्येक वर्ष 31 दिसंबर को अंतर्राष्ट्रीय विकलांग दिवस के रूप में मनाया
जाता है
(b) अंतर्राष्ट्रीय दिव्यांग दिवस की थीम है- Empowering persons with
disabilities.
(c) इस दिवस को मनाने की घोषणा वर्ष 1997 में हुई थी।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
3. तालानोआ वार्ता के बारे में निम्नलिखित में से कौन सा सही है ?
(a) तालानोआ वार्ता की शुरुआत वर्ष 2017 में बॉन, जर्मनी में आयोजित संयुक्त
राष्ट्र जलवायु परिवर्तन सम्मेलन COP-23 में हुई थी
(b) तालानोआ (Talanoa) एक पारंपरिक शब्द है जो फिजी और प्रशांत क्षेत्र में समावेशी,
सहभागी और पारदर्शी वार्तालाप की प्रक्रिया को प्रतिबिंबित करने के लिये उपयोग किया
जाता है।
(c) तालानोआ का उद्देश्य सामूहिक हित के लिये कहानियाँ साझा करना, सहानुभूति व्यक्त
करना और बुद्धिमत्तापूर्ण निर्णय लेना है।
(a) 1 एवं 2
(b) 2 एवं 3
(c) सभी 1,2,3
(d) इनमे से कोई नहीं
Click Here For Todays UPSC Current Affairs (Hindi)
UPSC सामान्य अध्ययन प्रारंभिक एवं मुख्य परीक्षा (Combo) Study Kit
UPSC सामान्य अध्ययन (GS) प्रारंभिक परीक्षा (Pre) पेपर-1 स्टडी किट
उत्तर:
1(b), 2(d), 3(c)