समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (27 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (27 मार्च 2014)

अंतर्राष्ट्रीय

1. निम्न कथन पर विचार करे -

(1) मानवाधिकार संस्था एमनेस्टी इंटरनेशनल के एक रिपोर्ट के अनुसार दुनियाभर में मौत की सज़ा दिए जाने के मामलों में पिछले साल बढ़ोतरी हुई है.
(2 ) रिपोर्ट के मुताबिक़ चीन इस मामले में अब भी पहले स्थान पर है लेकिन ईरान और इराक़ में मृत्युदंड के मामले बढ़े हैं.

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

भारत

2. निम्न कथन पर विचार करे-

(1) ‘द पॉलिटिकल इकॉनोमी ऑफ एनर्जी एण्ड ग्रोथ’ पुस्तक दिल्ली के उपराज्यपाल श्री नज़ीब जंग द्वारा संपादित है ।
(2) इस पुस्तक में ऊर्जा की अर्थव्यवस्था और आर्थिक वृद्धि; अंतर्राष्ट्रीय तेल: राष्ट्रीय और वैश्विक संदर्भ; भारत की ऊर्जा सुरक्षा; और भारत की ऊर्जा बास्केट और नीतिगत चर्चाओं में प्राकृतिक गैस जैसे विषयों के बारे में अनेक ऊर्जा विशेषज्ञों के लेखों को शामिल किया गया है।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन असत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

आर्थिक

3.

(1) मूडीज इन्वेस्टर सर्विस ने एक रपट में कहा चालू खाते के घाटे में कमी से वैश्विक वित्तीय बाजार में उतार-चढ़ाव के मददेनजर भारत पर असर कम होगा।हालांकि, उंची मुद्रास्फीति का अभी भी जोखिम बना हुआ है।
(2)निर्यात में बढ़ोतरी और सोना आयात में कमी के कारण चालू खाते का घाटा वित्त वर्ष 2013-14 की दिसंबर तिमाही के दौरान 4.2 अरब डालर या सकल घरेलू उत्पाद के 0.9 प्रतिशत के बराबर रह गया।मूडीज ने भारत को स्थिर दृष्टिकोण के साथ बीएए 3 की रेटिंग दी है।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

विविध

4. किस अफ्रीकी देश में सौर ऊर्जा के द्वारा कंप्यूटर शिक्षा परियोजना चलायी जा रही है ?

(अ) मिस्र
(ब) युगांडा
(स) चाड
(द) दक्षिण अफ्रीका

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें