समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (28 फ़रवरी 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (28 फ़रवरी 2014)

राष्ट्रीय

1.

1. सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्रालय वर्ष 1985-86 के शराब और मादक द्रव्यों के सेवन के खिलाफ उन्मूलन कार्यक्रम क्रियान्वित कर रहा है। यह कार्यक्रम वर्तमान में स्वयंसेवी संगठनों और उनके कर्मियों को प्रमुख तौर पर जागरूकता अभियान और निवारक शिक्षा तथा मुक्ति शिविर संचालित करने के लिए वित्तीय सहायता उपलब्ध कराता है।
2. सामाजिक न्याय अधिकारिता मंत्रालय प्रतिवर्ष जागरूकता कार्यक्रम संचालित करता है । मंत्रालय के सहयोग से वर्तमान 41 परामर्श केन्द्र और 401 उपचार सह पुनर्वास केन्द्र देश में चल रहे है।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनों

अंतराष्ट्रीय

2.

1. नवजात और कम उम्र के बच्चों की मृत्यु दर के मामले में पाकिस्तान पहले स्थान पर है। पिछले दस वर्ष के दौरान पाकिस्तान में नवजात बच्चों की मृत्यु दर में कोई खास कमी नहीं आयी है।
2. बच्चों के लिए काम करने वाली संस्था सेव द चिल्ड्रन की रिपोर्ट में यह बात सामने आयी है कि पाकिस्तान मंे हर वर्ष 3 लाख से ज्यादा बच्चे की प्रसव के दौरान मृत्यु हो जाती है।

उपरोक्त में से कौन सा/से असत्य है ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 एवं 2 दोनों

आर्थिक

3.

1. आर्थिक मामलों की मंत्रिमंडलीय समिति ने 12वीं योजना के अधीन स्वास्थ्य अनुसंधान के लिए स्वास्थ्य अनुसंधान विभाग के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है । योजना का अनुमानित व्यय 597 करोड़ रूपये है।
2. योजना का उदेश्य अध्यापकों के कौशल उन्नयन, मध्य-कैरियर वैज्ञानिकों, चिकित्सा छात्रों आदि को शीर्ष राष्ट्रीय और अंतराष्ट्रीय संस्थाओं में विशेष प्रशिक्षण के द्वारा प्रतिभाशाली स्वास्थ्य अनुसंधान कर्मियों के एक पुल का निर्माण करना है।

उपरोक्त कथन में कौन सा/से सत्य हैं ?

क. केवल 1
ख. केवल 2
ग. न तो 1 और न ही 2
घ. 1 और 2 दोनों

विविध

4. निम्न कूटों का मिलान करे-

कूट-1 कूट-2
(a) अंतराष्ट्रीय परमाणु उर्जा आयोग (1) मैड्रिड
(b) अंतराष्ट्रीय श्रम संघ (2) पेरिस
(c) युनेस्को (3) जिनेवा
(d) विश्व पर्यटन संगठन (4) वियना

(A) A B C D
(1) (2) (3) (4)

(B) A B C D
(4) (3) (2) (1)

(C) A B C D
(4) (2) (3) (1)

(D) A B C D
(4) (1) (2) (3)

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें