समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (28 मार्च 2014)

समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (28 मार्च 2014)

भारत

1. निम्न कथन पर विचार करे-

(1) सतह से सतह तक मार करने वाले मध्यम दूरी के प्रक्षेपास्त्र पृथ्वी द्वितीय का चांदीपुर के इंटीग्रेटिड टेस्ट रेंज में समुद्र पर सफलता पूर्वक परीक्षण किया गया।
(2) इंटीग्रेटिड गाइडेड मिसाइल डेवलपमेंट प्रोग्राम के विकसित की जा रही पांच मिसाइलों में से पृथ्वी महत्वपूर्ण मिसाइल है। यह 350 किलोमीटर तक 500 किलोग्राम मुखास्त्र ले जाने में सक्षम है।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन सत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

अंतर्राष्ट्रीय

2 . निम्न कथन पर विचार करे -

(1) संयुक्त राष्ट्र संघ मानव अधिकार परिषद ने श्रीलंका में हुए गृह युद्ध के दौरान मानव अधिकार के कथित हनन के मामलों की जाँच का प्रस्ताव पारित कर दिया है.
(2) जबकि भारत सहित 11 देश वोटिंग से बाहर रहे। वर्ष 2009, 2012 तथा 2013 में भारत ने प्रस्ताव के पक्ष में वोट दिया था।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन असत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

आर्थिक

3. निम्न कथन पर विचार करे -

(1 ) प्रतिस्‍पर्धा आयोग ने गुगल पर जांच में सहयोग नहीं करने पर एक करोड रूपये का जुर्माना लगाया है।
(2 ) आयोग ने मैसर्स मैट्रीमोनी कॉम प्राइवेट लिमिटेड और कंज्‍यूमर यूनिटी एंड ट्रस्‍ट सोसायटी (कट्स) की गुगल द्वारा ऑन लाइन सर्च और सर्च एडवरटाइजिंग के बाजार में अपने तंत्र का दुरूपयोग करने की शिकायत की जांच पडताल के सिलसिले में गुगल से जानकारी और दस्‍तावेज मांगी थी।

उपरोक्त में कौन सा/से कथन असत्य है ?

(अ) केवल 1
(ब) केवल 2
(स) न तो 1 और न ही 2
(द) 1 और 2 दोनों

विविध

4. पर्यावरण संरक्षण के उद्देश्य से दुनिया भर किस दिन अर्थ ऑवर मनाया जाता है ?

(अ) 29 मार्च
(ब) 25 मार्च
(स) 01 अप्रैल
(द) 03 अप्रैल

पुरालेख (Archive) के लिए यहां क्लिक करें