UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 28 March 2018
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न, Hindi Current Affairs MCQ - 28 March 2018
Q.1 निम्नलिखित कथनो में से कौन सा अनुच्छेद 21 के बारे में सत्य है?
i) यह जीवन के अधिकार और व्यक्तिगत स्वतंत्रता से संबंधित है
ii) यह अनुच्छेद संविधान के भाग III के अंतर्गत आता है।
iii) गोपनीयता का अधिकार अनुच्छेद 21 का एक आंतरिक हिससा है।
a) केवल i
b) केवल ii, iii
c) केवल i, iii
d) उपरोक्त सभी
Q.2 भारत के मुख्य न्यायाधीश पर महावियोग की प्रक्रिया निम्न्लिखित में शामिल है?
i) भारतीय संविधान के अनुच्छेद 124 (4) सर्वोच्च न्यायालय के न्यायाधीश को हटाने
की प्रक्रिया को नीचे रखता है जो कि मुख्य न्यायाधीश पर भी लागू होता है।
ii) सुप्रीम कोर्ट या हाई कोर्ट के जजों के खिलाफ महावियोग लोकसभा या राज्येसभा कही
भी पेश किया जा सकता है। प्रस्ताव पेश करने के लिए लोकसभा में कम-से-कम 100 सांसदों
और राजयसभा में कम-से-कम 50 सांसदों की जरुरत होती है। लेकिन जज को हटाने के लिए
संसद के दोनों सदनों में दो तिहाई बहुमत से प्रस्ताव का पास करना जरुरी होता है।
a) केवल i
b) केवल ii
c) i और ii दोनों
d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं
Q.3 निम्नलिखित कथनों में से कौन सा आधार के बारे में सत्य है?
i) आधार अपने बायोमेट्रिक और जनसांख्यिकीय डेटा के आधार पर सभी भारतीय निवासियों
को 12 अंकों वाले एक अद्वितीय पहचान संख्या जारी करता है।
ii) डेटा भारत के विशिष्ट पहचान प्राधिकरण (UIDAI), भारत सरकार द्वारा जनवरी 2009
में स्थापित एक वैधानिक प्राधिकरण है जो कि आधार (लक्षित) के प्रावधानों के बाद,
इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय के अधिकार क्षेत्र के अंतर्गत एकत्र
किया जाता है और वित्तीय और अन्य सब्सिडी, लाभ और सेवाओं का वितरण) अधिनियम, 2016
के अंतर्गत किया जाता है।
a) केवल i
b) केवल ii
c) i और ii दोनों
d) उपरोक्त में से कोई भी नहीं