UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (28 सितंबर 2016)
UPSC परीक्षा : समसमायिकी वस्तुनिष्ठ प्रश्न (28 सितंबर 2016)
1. निम्न कथनों पर विचार कीजिए
1. एक्रोसोम एंव विशेष तरह का लाइसोसोम होता हैं जो कि अण्डाणु के वाहय सतह पर
होता हैं
2. एक्रोसोम शुक्राणु को संयुग्मित करने के लिए मार्ग देता हैं
उपर्युक्त में कौन सा/से सही हैं।
- केवल 1
- केवल 2
- दोनो 1 और 2
- न तो 1 न ही 2
2. भारत और ब्रिटेन की संसदीय शासन व्यवस्थाओं में मूलभूत अतर है-
- राष्ट्राध्यक्ष की भूमिका के संदर्भ में।
- न्यायपालिका की भूमिका के संदर्भ में।
- विधि के शासन की प्रकृति में।
- द्वितीय सदन की प्रासंगिकता के संदर्भ में।
3. अनु. 21 के अंतर्गत किसी व्यक्ति को उसकी स्वतंत्रता से वंचित करने के लिए आवश्यक शर्तं हैं।
- विधि विधिमान्य होनी चाहिए।
- विधि को प्रक्रिया विहित करनी चाहिए।
- प्रक्रिया न्यायपूर्ण, ऋजु और युक्तियुक्त होनी चाहिए।
- यह आवश्यक नहीं है कि विधिा को अनु. 14 व 19 की अपेक्षाओं को भी पूरा करना चाहिए।
कूट
(a) (i), (ii) और (iii)
(b) (ii), (iii) और (iv)
(c) (ii) और (iii)
(d) (i), (ii), (iii) और (iv)
4. प्रथम हाईकोर्ट/सुप्रीम कोर्ट का न्यायाधीश जिसने स्वेच्छा से अपनी संपत्ति घोषित की
- जस्टिस डी. वी. श्यालेन्द्रकुमार
- जस्टिस के. चन्द्रू
- जस्टिस के. कन्नन
- जस्टिस यू. सी. श्रीवास्तव
5. व्यावसायिक बैंको द्वारा लागू किए जाने वाले विभिन्नीकृत ब्याज दन योजना वेफ संबंध् में निम्न कथनो पर विचार करेंः
1. इसे 1972 में प्रारंभ किया गया था
2. सार्वजनिक क्षेत्रा वेफ बैंको को कमजोर वर्ग वेफ सबसे कमजोर लोगो को पूर्व वर्ष
की समाप्ति वेफ पहले अपने वुफल एडवांस वेफ कम से कम एक प्रतिशत की उधरी देने वेफ
लक्ष्य की पूर्ति करनी होती है।
3. यह योजना ग्रामीण क्षेत्रा में 18,000 वार्षिक आय से कम व अन्य क्षेत्रो में
24,000 वार्षिक आय से कम वेफ गरीब उधरकत्र्ताओं को कवर करती है।
4. इस कार्यक्रम वेफ अंतर्गत ब्याज दर 1 प्रतिशत प्रतिवर्ष होती है।
उपर्युक्त में से कौन सा से कथन सही है/हैं?
- 2 व 3
- 3 व 4
- 1, 3, 4
- 1, 2, 3, 4